It is Common
sense that a human body always needs essential nutrition. It is also a common
sense that these nutritional values must be achieved by naturally not from
health supplements. Nutrition is the science that interprets the interaction of
nutrients and other substances in food in relation to maintenance, growth,
reproduction, health and disease of an organism. It includes food intake,
absorption, assimilation, biosynthesis, catabolism and excretion. Talk about
nutrition and carbs, proteins and fats come to the mind immediately. There are
two types of nutrition’s such as micro and Macro.
When we are trying Something different we should try different. In the field of cooking and Recipe it is important to use of spice in appropriate ratio. The real volume of spice makes our recipe richer and much yummy.
Recently many recipes will have use Yummy spices because of there is no use of oil.There is more probability of it that it will cholesterol free. If we not use of oil in these recipe then it is a compulsion. So we have to know about it. How to Make Yummy Spice?
When we discuss about Vitamins the Vitamin D is most discussion point. Vitamin D is a crucial vitamin that is soluble in fat. For the Growth of Human bone Vitamin D is essential and it ensures increased flow of calcium into your bloodstream by promoting the process of its absorption from the consumed food. The Rickets and osteoporosis are mostly result of poor concentration of Vitamin D. Recent Study Proves that Vitamin D has important role in maintaining the immunity of your system. In human Body, deficiency of vitamin D gives rise to a number of health problems including cardiac disorders, arthritis, hypertension, diabetes and even cancer.
Guavas are common tropical fruits cultivated and enjoyed in many tropical and subtropical regions. Psidium guajava (common guava, lemon guava) are a small tree in the Myrtle family (Myrtaceae), native to Mexico, Central America, and northern South America. Although related species may also be called guavas, they actually belong to other species or genera, such as the "pineapple guava" Acca sellowiana.
Vegetables are low in calories but rich in vitamins, minerals and other important nutrients. In addition, many are low in carbs and high in fiber, making them ideal for low-carb diets. The definition of a low-carb diet varies widely, but most are less than 150 grams of carbs per day, and some go as low as 20 grams per day. Whether or not you’re on a low-carb diet, eating more vegetables is always a great idea. Here is a list of the 21 best low-carb vegetables to include in your diet.
First of all I would like to share name of this
Recipe. Tamochilli is the appropriate name of This Recipe. This name is a
combination tomato, Onions and CAPSICUM . In this video I am
going to cook for 4 persons only. So
look at its ingredients that is …
Hi
Friends, Today I am writing an article about the most Visiting Place of
Rajasthan in India. It is known as Fatehpur Shekhawati. In Past, Fateh Khan
Kayamkhani (who claim Chauhan descent) established the city of Fatehpur in 1451
AD. He constructed the fort of Fatehpur in 1449 and ruled up to 1474.The city
served as the capital of Shekhawati Riyasat under its ruler and founder Fateh
Khan, the Muslim Nawab. Fateh Khan's eldest son was Jalalkhan, who founded the
village Jalalsar 10 km south of Fatehpur. After the death of Fateh Khan in
1474, Jalalkhan became the Nawab of Fatehpur. Jalakhan was a warrior and kind
Nawab. He left the Fatehpur bid (forest land) for the purpose of grazing of
animals.
जिस प्रकार देवी लक्ष्मी सागर मंथन से उत्पन्न हुई थी उसी प्रकार भगवान धनवन्तरि भी अमृत कलश के साथ सागर मंथन से उत्पन्न हुए हैं। देवी लक्ष्मी हालांकि की धन देवी हैं परन्तु उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए आपको स्वस्थ्य और लम्बी आयु भी चाहिए यही कारण है दीपावली दो दिन पहले से ही यानी धनतेरस से ही दीपामालाएं सजने लगती हें।
हिलेरी डायेन रोढम क्लिंटन (जन्म: 26 अक्टुबर, या हिलेरी क्लिंटन 1947) अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रांत से कनिष्ठ (जूनियर) सेनेटर हैं। वे अमेरिका के बयालीसवें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हैं और सन् 1993 से 2001 तक अमेरिका की प्रथम महिला रहीं।
मैं डॉ. नीरज मील अपनी ये चंद लाइन इस क्रन्तिकारी को समर्पित करता हूँ -
"हर शहीद क्रांतिकारी में मुझे अपना अक्स नज़र आता है,
जीवन का हर सपना मुझे इन देशभक्तों याद बतलाता हैं ।
जो कुछ भी है शहीदों की प्रेरणा है,देखों आगे क्या होता है,
देश के गद्दारों के वध में मुझे अब इंक़लाब नज़र आता है ।।"
अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ, (उर्दू: اشفاق اُللہ خان, अंग्रेजी:Ashfaq Ulla Khan, जन्म:१९००, मृत्यु:१९२७) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे। उन्होंने काकोरी काण्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ब्रिटिश शासन ने उनके ऊपर अभियोग चलाया और १९ दिसम्बर सन् १९२७ को उन्हें फैजाबाद जेल में फाँसी पर लटका कर मार दिया गया। राम प्रसाद बिस्मिल की भाँति अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ भी उर्दू भाषा के बेहतरीन शायर थे। उनका उर्दू तखल्लुस, जिसे हिन्दी में उपनाम कहते हैं, हसरत था। उर्दू के अतिरिक्त वे हिन्दी व अँग्रेजी में लेख एवं कवितायें भी लिखा करते थे। उनका पूरा नाम अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ वारसी हसरत था। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सम्पूर्ण इतिहास में बिस्मिल और अशफ़ाक़ की भूमिका निर्विवाद रूप से इंसानियत, दोस्ती, मानवत और देशप्रेम का अनुपम आख्यान है।
तापमान में वृद्धि के कारण ग्लेशियर के निचले हिस्से टूट जाते हैं। ये टूटे हुए हिस्से ही आइसबर्ग कहलातें हैं। ये सफेद, नीले,हरे, रंग के होते हैं। ग्लेशियर में मौजूद चट्टानों के कारण कभी -कभी इनका रंग काला भी दिखाई देता है। इनका लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा ही पानी की सतह पर दिखाई पड़ता है। आइये आज हम जाने इससे जुड़े कुछ और बहुत कुछ रोचक विषयों के बारे में
सुना है कि सपने पारे की बूँद की तरह होते है जो हकीकत के गर्म थपेड़े पड़ते ही बिखर जाते है फिर चाहे वो थोड़े सच या पुर्णतः सच हो या होने वाले हो कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे सच होते हुए भी या न होते हुए भी एक हकीकत हो सकते हैं। फिर भी मनुष्य सपने देखना नहीं छोड़ता। शायद मनुष्य का जन्म से ही सपनों के दिव्य संसार से नाता जुड़ जाता है। स्वप्न चर्चा पर मुझे एक कवि की कुछ लाइन याद आ रही है जो हर एक के स्वप्न देखने के बाद की मनोदशा प्रतिनिधित्व जरुर करती है। यथा -
"वही महफिले हैं, वही रौनके -महफ़िल,लेकिन कितने बदले हुए आदाब नजर आते हैं।
कल ख़्वाब बेशक हकीकत में बदल जायें लेकिन आज तो ख़्वाब फकत ख़्वाब ही नज़र आतें हैं।।"
प्राचीन
काल से चली आ रही मान्यताओं के अनुसाररावण लंका का राजा वरामायण
का एक केंद्रीय प्रतिचरित्र है। वह अपने दस सिरों के कारण भी जाना जाता था, जिसके कारण उसका नाम
दशानन (दश = दस + आनन = मुख) भी था। किसी भी कृति के लिये नायक के साथ ही सशक्त
खलनायक का होना अति आवश्यक है। रामकथा में रावण ऐसा पात्र है, जो राम के उज्ज्वल चरित्र
को उभारने काम करता है। किंचित मान्यतानुसार रावण में अनेक गुण भी थे। वह एक कुशल
राजनीतिज्ञ , महापराक्रमी
, अत्यन्त
बलशाली , अनेकों
शास्त्रों का ज्ञाता प्रकान्ड विद्वान पंडित एवं महाज्ञानी था। रावण के शासन काल
में लंका का वैभव अपने चरम पर था इसलिये उसकी लंकानगरी को सोने की लंका अथवा सोने
की नगरी भी कहा जाता है।कुछ मान्यताओं और किंवदंति या जनश्रुतियों के अनुसार रावण
को अपने जीवन में कुछ कार्य नहीं कर पाने का अफ़सोस भी था। जिनमें दो कार्यों
का प्रमुख रूप से उल्लेख होता है। रावण को एक अफसोस तो सोने (स्वर्ण) में सुगंध
नहीं कर पाने का था और दूसरा आकाश(स्वर्ग) के सीढीयाँ लगवाने का है।
दुनिया में नहरे काफी है। कोई दुनिया की सबसे लम्बी है तो कोई सबसे छोटी। कोई नहर मीठे पानी की है तो कोई खारे पानी की। कोई गहरी है तो कोई कम गहरी लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित और नामी वाली है तो कोई गुमनाम भी है।
"जिसकी आँखे सूरज जैसी तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं थी, होठ गुलाब की पंखुड़ियों के माफिक गुलाबी नहीं थे लेकिन रंगहीन भी नहीं थे, उसके बाल काली घतावाओं से गहरी नहीं थी, न उसकी आँखे झील सी गहरी थी पर हाँ उसकी एक आँख में एक काला तिल जरुर था।"
- डॉ. नीरज मील सोया दूध पीने में थोडा सा अलग जरुर होता है क्योंकि हमने आज तक केवल जानवरों या मनुष्य का दूध ही टेस्ट किया है लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से सोया मिल्क काफी अच्छा और गाय या भैस या अन्य जानवरों के दूध से कही ज्यादा बेहतर है दुनिया भर के रिसर्च अब तक हो चुके है और वर्तमान में भी जारी है। सोया दूध के कई फायदे है जैसे -
This is a song which Inspire us that how we must enjoy and live the Life. Meanwhile We are just wasting the time of life period. Such as for Money, such for other reason may be but that's not fair.Now Question is here that "Then How we can Enjoy the Life?" For answer of this Question we Must have to feel this Song. In this Song, Many lacks may be but stream and theme is best never before.
शहद केपरीक्षणकी कई विधिय प्रचलन
में लेकिन हम कुछ वैज्ञानिक किन्तु आसानी से काम आने वालीविधियाँ यहाँ रख रहे है। इनके माध्यम से हम कही भी कभी भी शहद
को परख सकते है वो भी आसानी और सहजता के साथ।
ये विधियाँ निम्न हैं - अ . अंगूठापरीक्षणब. जल परीक्षण स. अग्निपरीक्षणद. सिरकापरीक्षण।
आज के इस कोलाहल भरे, अवसाद भरे वातावरण में हम निश्चित तौर पर रिश्तों की अहमियत को खो चुके है मेरा मकसद इसी अहमियत को समझाना और आपसे निभाने के लिए प्रेरित करने के अलावा और कुछ नहीं है । अगर ये विडियो आपके विचारों से और हकीकत से वाकिफ है तो कमेंट जरुर करें । कहीं कोई विशेष बात छुट गयी है तो वो भी याद दिलाये ।
"पापा ! आपन ये गुटखा खाना छोड़ दो, मुझे अच्छा नहीं लगता !""ठीक है बेटा ! मैं कल से
ही छोड़ दूँगा ।"पर दूसरे दिन भी फूले हुए होंठ बता रहे थे कि बाप ने बेटे की
बात नहीं मानी थी । शाम हो चली थी और बेटा घर नहीं लौटा था कालेज से । पिता ने
चिंता करते हुए गाड़ी कालेज की तरफ दौड़ा दी । वहाँ देखा कि बेटा कालेज के पास नशे
में धुत्त है ।
"डाक्टर साहब ! ये बुखार बहुत ढीठ है । पहले
सैंतालिसघंटे बाद,फिर बासठघंटे
बाद,तीसरी बारइकहत्तरघंटे बाद ....और फिर निन्यानवें घंटे बादआया,अब फिर आँख दिखा रहा है
।"
It is a very Common Query
on Net that How to make money Online? How to make Money online without
investment? How to earn money online without investment? We are giving an
answer for such type of Questions. It’s very simple to earn or make money online
without zero money investment.
There are many ways available for make money on internet. Some of
Examples and works are discussing here in this article:
अगर आप हेल्थ के प्रति सजग है, अगर आप बलिष्ठ शरीर के आकांक्षी है अगर आप बुढ़ापे से दूर रहना चाहते है तो आपको सबसे ज्यादा प्रोटीन की आवश्यकता है । प्रोटीन का सबसे बढ़िया स्रोत है सोयाबीन । सोया बीन के साबूत दानो को खाना थोडा मुश्किल है क्योंकि सोया बीन टेस्ट के मामले में थोड़ी कमजोर है । अब प्रश्न ये है कि फिर सोया की प्रोटीन कैसे ग्रहण की जाये ? सबसे सरल और अच्छा उपाय है सोया चंक की सब्जी । इसके दो अतिरिक्त फायदे भी है -
गर्मियों का मौसम में अगर आम का आचार हम ना डाले तो पूरा साल बेकार ही रहता है । तो अब हमे आम का आचार चाहिए और वो भी घर पर बना हुवा क्योंकि मिलावट के इस ज़माने में गारंटी की इच्छा करनी है तो घर पर बने हुवे खाध्य की ही हो सकती है ..... तो आइये बनाये आम का सुखा आचार ............
अभी कुछ दिन पहले हमारे कुछ मित्रो ने भरपूर पोषण वाली सूखी सब्जी की राय मांगी थी। मैं सूखी सोयाबीन की सिफारिश करूँगा । तो हमने सोचा की क्यों न इसकी सब्जी बनाई जाए. और जब मैंने इसकी सब्जी बनाई जो बहुत ही स्वादिष्ट बनी इसलिए आज हम उसी की रेसिपी लिख रहे है. उम्मीद करते है आप सबको पसंद आएगी.
मेरे पास न लिखने का तजुर्बा है, न लिखने का सलीका है और ना ही कोई नाम है लेकिन प्रकटन के लिए भावनाए जरुर है । आज मुझे मेरे मित्र ने एक आग्रह किया कि मैं कुछ लिखू , कुछ बयाँ करू । बहुत सोचने के बाद मुझे कोई और विषय नजर नहीं आया सिवाय बिटिया के बारे में । मेरी भावनाए कम शब्दों में होते हुए भी इतनी विस्तृत जरुर हैं कि वो हर एक पुरुष और महिला को दिल में समाने में सक्षम होंगी । मैं संपादक महोदय से तहे-दिल से गुजारिश करूँगा कि वो मेरे लेखन की हर एक भूल अथवा गलती को सुधारते हुवे मेरी भावनाओं को इस पटल पर रखने की रहमत अता फरमाए। कहते है खुदा की नेमत होती है बिटिया। बावजूद इसके इन्हें बचाने के लिए सरकारों द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे है ।
हाल में प्रधानमंत्री ने एक नया नारा दिया “मेक इन इंडिया”, उद्देश्य था
स्वदेशी को बढावा ताकि देश की पूंजी देश में रहे ना की देश के बाहर जायेA वास्तव में ये देश हित में वो विचार है जो देश में रोज़गार को बढावा देने के
साथ-साथ, उद्यमिता को आगे लाने में सार्थक भूमिका का निर्वहन भी करता हैA लेकिन इसका प्रयोजन देशी के नाम पर विदेशो को फायदा पहुचाया जाना कदापि न तो था
और न रहेगाA