How to host National Flag 'Tiranga'
अगर आप हेल्थ के प्रति सजग है, अगर आप बलिष्ठ शरीर के आकांक्षी है अगर आप बुढ़ापे से दूर रहना चाहते है तो आपको सबसे ज्यादा प्रोटीन की आवश्यकता है । प्रोटीन का सबसे बढ़िया स्रोत है सोयाबीन । सोया बीन के साबूत दानो को खाना थोडा मुश्किल है क्योंकि सोया बीन टेस्ट के मामले में थोड़ी कमजोर है । अब प्रश्न ये है कि फिर सोया की प्रोटीन कैसे ग्रहण की जाये ? सबसे सरल और अच्छा उपाय है सोया चंक की सब्जी । इसके दो अतिरिक्त फायदे भी है -
Why we Choose Le 2 ? PLZ TAKE THIS REVIEW BY tpr (हम ली 2 क्यों चुने ) JUST CLICK
अगर आप हेल्थ के प्रति सजग है, अगर आप बलिष्ठ शरीर के आकांक्षी है अगर आप बुढ़ापे से दूर रहना चाहते है तो आपको सबसे ज्यादा प्रोटीन की आवश्यकता है । प्रोटीन का सबसे बढ़िया स्रोत है सोयाबीन । सोया बीन के साबूत दानो को खाना थोडा मुश्किल है क्योंकि सोया बीन टेस्ट के मामले में थोड़ी कमजोर है । अब प्रश्न ये है कि फिर सोया की प्रोटीन कैसे ग्रहण की जाये ? सबसे सरल और अच्छा उपाय है सोया चंक की सब्जी । इसके दो अतिरिक्त फायदे भी है -
1. सोयाबीन की जगह सोया चंक काम में लेने से सोयाबीन की फैट और कोलेस्ट्रोल से मुक्ति मिलती है। यह मुक्ति हृदय के लिए काफी फायदेमंद है ।
2. सब्जी के रूप में इस्तेमाल करने से सब्जी के लिए होने वाले खर्चे में 70 % तक की बचत होती है । इस बचत का इस्तेमाल अन्यत्र किया जा सकता है ।
तो आइये जाने कैसे बनाये सोया चंक फ्राई ?
प्रयोगकर्ताओ की संख्या - 1 व्यक्ति ।
आवश्यक सामग्री -
1. सोया चंक 50 ग्राम या 30 -35 सोया चंक्स ।
2. तेल 15 ग्राम
3. प्याज 1 बड़ा
4. टमाटर 1 मध्यम आकार का
5. लहसुन 4-5 कलियाँ का पेस्ट
6. शिमला हरी मिर्च 1 मध्यम आकार बारीक कटी हुयी
7. हरी मिर्च 1 मध्यम आकार कटी हुयी
मसाला
लाल मिर्च पाउडर - 2 छोटी चम्मच
नमक 2 छोटी चम्मच (सोया चंक्स के साथ पानी में डालने हेतु )
गरम मसाला आधा छोटी चम्मच
चाट मसाला 1 छोटी चम्मच
हल्दी एक चौथाई छोटी चम्मच
धनिया पाउडर 1 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार
विधि :
अगर आप हेल्थ के प्रति सजग है, अगर आप बलिष्ठ शरीर के आकांक्षी है अगर आप बुढ़ापे से दूर रहना चाहते है तो आपको सबसे ज्यादा प्रोटीन की आवश्यकता है । प्रोटीन का सबसे बढ़िया स्रोत है सोयाबीन । सोया बीन के साबूत दानो को खाना थोडा मुश्किल है क्योंकि सोया बीन टेस्ट के मामले में थोड़ी कमजोर है । अब प्रश्न ये है कि फिर सोया की प्रोटीन कैसे ग्रहण की जाये ? सबसे सरल और अच्छा उपाय है सोया चंक की सब्जी । इसके दो अतिरिक्त फायदे भी है -
Why we Choose Le 2 ? PLZ TAKE THIS REVIEW BY tpr (हम ली 2 क्यों चुने ) JUST CLICK
अगर आप हेल्थ के प्रति सजग है, अगर आप बलिष्ठ शरीर के आकांक्षी है अगर आप बुढ़ापे से दूर रहना चाहते है तो आपको सबसे ज्यादा प्रोटीन की आवश्यकता है । प्रोटीन का सबसे बढ़िया स्रोत है सोयाबीन । सोया बीन के साबूत दानो को खाना थोडा मुश्किल है क्योंकि सोया बीन टेस्ट के मामले में थोड़ी कमजोर है । अब प्रश्न ये है कि फिर सोया की प्रोटीन कैसे ग्रहण की जाये ? सबसे सरल और अच्छा उपाय है सोया चंक की सब्जी । इसके दो अतिरिक्त फायदे भी है -
1. सोयाबीन की जगह सोया चंक काम में लेने से सोयाबीन की फैट और कोलेस्ट्रोल से मुक्ति मिलती है। यह मुक्ति हृदय के लिए काफी फायदेमंद है ।
2. सब्जी के रूप में इस्तेमाल करने से सब्जी के लिए होने वाले खर्चे में 70 % तक की बचत होती है । इस बचत का इस्तेमाल अन्यत्र किया जा सकता है ।
तो आइये जाने कैसे बनाये सोया चंक फ्राई ?
प्रयोगकर्ताओ की संख्या - 1 व्यक्ति ।
आवश्यक सामग्री -
1. सोया चंक 50 ग्राम या 30 -35 सोया चंक्स ।
2. तेल 15 ग्राम
3. प्याज 1 बड़ा
4. टमाटर 1 मध्यम आकार का
5. लहसुन 4-5 कलियाँ का पेस्ट
6. शिमला हरी मिर्च 1 मध्यम आकार बारीक कटी हुयी
7. हरी मिर्च 1 मध्यम आकार कटी हुयी
मसाला
लाल मिर्च पाउडर - 2 छोटी चम्मच
नमक 2 छोटी चम्मच (सोया चंक्स के साथ पानी में डालने हेतु )
गरम मसाला आधा छोटी चम्मच
चाट मसाला 1 छोटी चम्मच
हल्दी एक चौथाई छोटी चम्मच
धनिया पाउडर 1 छोटी चम्मच
नमक स्वादानुसार
विधि :
- एक टॉप ले ।
- सबसे पहले साफ़ 500 ग्राम पानी में 2 छोटी चमच नमक डालकर उबाल ले सोया चंक्स डालकर प्लेट से ढक कर 15 मिनट तक रख दे ।
- अब थोड़ी और तैयारी कर ले - टमाटर, शिमला व हरी मिर्च और प्याज को अलग -अलग बर्तन में बारीक - बारीक़ काट ले ।
- तदोपरांत लहसुन (अगर आप पसंद करते है तो वैसे ये स्किन के लिए सबसे जरुरी होता है ) की कलियों को छीलकर स्लाइस कर ले और इसके बाद अदरक भी स्लाइस कर पेस्ट बना ले ।
- अब एक झर में सभी सोया चंक्स को छान ले और दबा-दबा कर सारा पानी निकल के इन्हें एक सूखे बर्तन में रख दे ।
- 15 मिनट बाद एक कडाही ले और उसमे तेल डाल दे एवं गर्म करे । बेहतर होगा कि कडाही नॉन स्टिक ले क्योंकि साधारण कडाही में तेल 3 गुना लगेगा ।
- सबसे पहले इस कडाही में जीरे के 5-7 दाने डालकर चेक करे तेल को अगर गर्म हो गया है तो इसमें प्याज डाल कर हलके भूरे होने तक भून ले ।
- इसके बाद हरी मिर्च को 2 मिनट तक भून ले और इसके 2 मिनट बाद शिमला मिर्च डालकर 5 मिनट तक भूने ।
- शिमला मिर्च के बाद लहसुन और अदरक को 1 मिनट के अन्तराल में भूने ।
- तत्पश्चात हमे मसाले को भुनना है इसलिए सबसे पहले लाल मिर्च, हल्दी , धनिया, चाट मसाला, गरम मसाला और नमक हर 15 सेकंड के अन्तराल में डालते हुवे तब तक भूने जब तक तेल मसाले के ऊपर न तैरने लगे ।
- अब इसमें सोया चंक्स जो तैयार हैं वो डालकर 7 मिनट तक चम्मच चलते रहे ताकि मसाला इनके अन्दर तक रम जाये ।
- अब इस ड्राई सोया चंक्स पर हरा धनिया डालकर परोसा या खाया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment