Wednesday, 12 October 2016

स्वप्न और हकीकत Dreams & Reality


सुना है कि सपने पारे की बूँद की तरह होते है जो  हकीकत के गर्म थपेड़े पड़ते ही बिखर जाते है फिर चाहे वो थोड़े सच या पुर्णतः सच हो या होने वाले हो  कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे सच होते हुए भी या न होते हुए भी एक हकीकत हो सकते हैं। फिर भी मनुष्य सपने देखना नहीं छोड़ता। शायद मनुष्य का जन्म से ही सपनों के दिव्य संसार से नाता जुड़ जाता है। स्वप्न  चर्चा पर मुझे एक कवि की कुछ लाइन याद आ रही है जो हर एक के स्वप्न देखने के बाद की मनोदशा प्रतिनिधित्व जरुर करती है। यथा -
"वही महफिले हैं, वही रौनके -महफ़िल,लेकिन कितने बदले हुए आदाब नजर आते हैं 
कल ख़्वाब बेशक हकीकत में बदल जायें लेकिन आज तो ख़्वाब फकत ख़्वाब ही नज़र आतें हैं।"





      


      

      



Any Error? Report to Us

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate.

No comments:

Post a Comment