Saturday, 29 October 2016
Diwali ke uphar दीपावली का उपहार
Sunday, 23 October 2016
धनतेरस Dhanters in hindi
Compiled by- Dr. Neeraj Meel
जिस प्रकार देवी लक्ष्मी सागर मंथन से उत्पन्न हुई थी उसी प्रकार भगवान धनवन्तरि भी अमृत कलश के साथ सागर मंथन से उत्पन्न हुए हैं। देवी लक्ष्मी हालांकि की धन देवी हैं परन्तु उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए आपको स्वस्थ्य और लम्बी आयु भी चाहिए यही कारण है दीपावली दो दिन पहले से ही यानी धनतेरस से ही दीपामालाएं सजने लगती हें।Saturday, 22 October 2016
हिलेरी डायेन रोढम क्लिंटन, Hillary Clinton IN Hindi
अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ, Ashfaq Ulla Khan
संकलनकर्ता- डॉ. नीरज मील
मैं डॉ. नीरज मील अपनी ये चंद लाइन इस क्रन्तिकारी को समर्पित करता हूँ -
"हर शहीद क्रांतिकारी में मुझे अपना अक्स नज़र आता है,
जीवन का हर सपना मुझे इन देशभक्तों याद बतलाता हैं ।
जो कुछ भी है शहीदों की प्रेरणा है,देखों आगे क्या होता है,
देश के गद्दारों के वध में मुझे अब इंक़लाब नज़र आता है ।।"
अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ, (उर्दू: اشفاق اُللہ خان, अंग्रेजी:Ashfaq Ulla Khan, जन्म:१९००, मृत्यु:१९२७) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे। उन्होंने काकोरी काण्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ब्रिटिश शासन ने उनके ऊपर अभियोग चलाया और १९ दिसम्बर सन् १९२७ को उन्हें फैजाबाद जेल में फाँसी पर लटका कर मार दिया गया। राम प्रसाद बिस्मिल की भाँति अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ भी उर्दू भाषा के बेहतरीन शायर थे। उनका उर्दू तखल्लुस, जिसे हिन्दी में उपनाम कहते हैं, हसरत था। उर्दू के अतिरिक्त वे हिन्दी व अँग्रेजी में लेख एवं कवितायें भी लिखा करते थे। उनका पूरा नाम अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ वारसी हसरत था। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सम्पूर्ण इतिहास में बिस्मिल और अशफ़ाक़ की भूमिका निर्विवाद रूप से इंसानियत, दोस्ती, मानवत और देशप्रेम का अनुपम आख्यान है।
Friday, 14 October 2016
ICEBERG IN HINDI आइसबर्ग
-By Dr. Neeraj Meel
तापमान में वृद्धि के कारण ग्लेशियर के निचले हिस्से टूट जाते हैं। ये टूटे हुए हिस्से ही आइसबर्ग कहलातें हैं। ये सफेद, नीले,हरे, रंग के होते हैं। ग्लेशियर में मौजूद चट्टानों के कारण कभी -कभी इनका रंग काला भी दिखाई देता है। इनका लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा ही पानी की सतह पर दिखाई पड़ता है। आइये आज हम जाने इससे जुड़े कुछ और बहुत कुछ रोचक विषयों के बारे में
Wednesday, 12 October 2016
स्वप्न और हकीकत Dreams & Reality
सुना है कि सपने पारे की बूँद की तरह होते है जो हकीकत के गर्म थपेड़े पड़ते ही बिखर जाते है फिर चाहे वो थोड़े सच या पुर्णतः सच हो या होने वाले हो कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे सच होते हुए भी या न होते हुए भी एक हकीकत हो सकते हैं। फिर भी मनुष्य सपने देखना नहीं छोड़ता। शायद मनुष्य का जन्म से ही सपनों के दिव्य संसार से नाता जुड़ जाता है। स्वप्न चर्चा पर मुझे एक कवि की कुछ लाइन याद आ रही है जो हर एक के स्वप्न देखने के बाद की मनोदशा प्रतिनिधित्व जरुर करती है। यथा -
"वही महफिले हैं, वही रौनके -महफ़िल,लेकिन कितने बदले हुए आदाब नजर आते हैं।
कल ख़्वाब बेशक हकीकत में बदल जायें लेकिन आज तो ख़्वाब फकत ख़्वाब ही नज़र आतें हैं।।"
Tuesday, 11 October 2016
Ravan Vs Dashra
- Dr. Neeraj Meel
प्राचीन
काल से चली आ रही मान्यताओं के अनुसार रावण लंका का राजा व रामायण
का एक केंद्रीय प्रतिचरित्र है। वह अपने दस सिरों के कारण भी जाना जाता था, जिसके कारण उसका नाम
दशानन (दश = दस + आनन = मुख) भी था। किसी भी कृति के लिये नायक के साथ ही सशक्त
खलनायक का होना अति आवश्यक है। रामकथा में रावण ऐसा पात्र है, जो राम के उज्ज्वल चरित्र
को उभारने काम करता है। किंचित मान्यतानुसार रावण में अनेक गुण भी थे। वह एक कुशल
राजनीतिज्ञ , महापराक्रमी
, अत्यन्त
बलशाली , अनेकों
शास्त्रों का ज्ञाता प्रकान्ड विद्वान पंडित एवं महाज्ञानी था। रावण के शासन काल
में लंका का वैभव अपने चरम पर था इसलिये उसकी लंकानगरी को सोने की लंका अथवा सोने
की नगरी भी कहा जाता है।कुछ मान्यताओं और किंवदंति या जनश्रुतियों के अनुसार रावण
को अपने जीवन में कुछ कार्य नहीं कर पाने का अफ़सोस भी था। जिनमें दो कार्यों
का प्रमुख रूप से उल्लेख होता है। रावण को एक अफसोस तो सोने (स्वर्ण) में सुगंध
नहीं कर पाने का था और दूसरा आकाश(स्वर्ग) के सीढीयाँ लगवाने का है।
Monday, 10 October 2016
Saturday, 8 October 2016
दोष या द्वेष ?
डॉ. नीरज मील
"जिसकी आँखे सूरज जैसी तो नहीं लेकिन उससे कम भी नहीं थी, होठ गुलाब की पंखुड़ियों के माफिक गुलाबी नहीं थे लेकिन रंगहीन भी नहीं थे, उसके बाल काली घतावाओं से गहरी नहीं थी, न उसकी आँखे झील सी गहरी थी पर हाँ उसकी एक आँख में एक काला तिल जरुर था।"
Thursday, 6 October 2016
Soya milk: Method, Benefit, and Nutrition Value सोया दूध :विधि, फायदे, और पोषक तत्व
- डॉ. नीरज मील
सोया दूध पीने में थोडा सा अलग जरुर होता है क्योंकि हमने आज तक केवल जानवरों या मनुष्य का दूध ही टेस्ट किया है लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से सोया मिल्क काफी अच्छा और गाय या भैस या अन्य जानवरों के दूध से कही ज्यादा बेहतर है दुनिया भर के रिसर्च अब तक हो चुके है और वर्तमान में भी जारी है। सोया दूध के कई फायदे है जैसे -
सोया दूध पीने में थोडा सा अलग जरुर होता है क्योंकि हमने आज तक केवल जानवरों या मनुष्य का दूध ही टेस्ट किया है लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से सोया मिल्क काफी अच्छा और गाय या भैस या अन्य जानवरों के दूध से कही ज्यादा बेहतर है दुनिया भर के रिसर्च अब तक हो चुके है और वर्तमान में भी जारी है। सोया दूध के कई फायदे है जैसे -
Subscribe to:
Posts (Atom)