Tuesday 11 August 2020

सामुदायिक अस्पताल में कोरोना के बचाव के लिए PPE किट भेंट

 सालासर/चुरू। सिद्धपीठ सालासर बालाजी के पुजारी परिवार  द्वारा कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सालासर के सामुदायिक अस्पताल में पीपीई किट भेंट की गई। गौशाला के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ सबसे ज्यादा मेहनत कर रहा है।


डॉक्टर व स्टाफ अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। जिसके चलते इनकी सुरक्षा में एक कदम उठाते हुए पुजारी परिवार द्वारा सामुदायिक अस्पताल में तैनात डाक्टरों व स्टॉप के लिए पीपीई किट बांटी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह पीपीई किट पुजारी परिवार के सहयोग से बांटी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस मौके डॉक्टर महेंद्र गंगावत ने इस सहयोग के लिए सभी पुजारी के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। इस मौके श्री बालाजी गौशाला के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी, हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, मनोहर पुजारी  अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment