Tuesday 14 December 2021

विज्ञापन

Title of the document ख़बर गवाह पर यहां विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें - 9785130030, 9462585688         सभी प्रकार की लाइट्स के लिए सीकर में अब एक ही नाम -एम के लाइट्स, सालासर बस स्टैंड सीकर मो. 8003812448       अपने सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए हमें बुलाएं – आर . के. सेफ्टी टैंक सर्विसेस 9462023328, 7689937328       ख़बर गवाह अखबार के ग्राहक बनने व घर पर मंगवाने के लिए अपना नाम व पत्ता पिन कोड सहित हमें व्हाट्सएप करें 9785130030, 9462585688           गाड़ी की डेंटिंग, पेंटिंग एवं वाशिंग के लिए केवल एक ही नाम ‘विश्वकर्मा वर्कशॉप, पालवास चौराहे के पास एनएच 52 सीकर 9983862034       अपने क्षेत्र की ख़बरे एवं अपने मौलिक आलेख, कविताएं, कहानियों को ख़बर गवाह में नि:शुल्क प्रकाशित करवाने के लिए हमे ईमेल करें - khabar.gawah@gmail.com           आपके दांतों की देखभाल के लिए ‘सही चुने, बेहतर चुने’ आशीष डेंटल केयर आरोग्य टावर श्रमदान मार्ग एस के हॉस्पिटल के पास सीकर 9785909894       ख़बर गवाह पर यहां विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें - 9785130030, 9462585688         उत्तम पशु आहार वाजिब दर पर मिलेगा सिर्फ ‘किसान पशु आहार’ नानी चौराहे के पास एन एच 52 सीकर 9414329951, 8505007890       बिल्डिंग मेटेरियल की बेहतरीन सप्लाई के लिए ‘खीचड़ बिल्डिंग सप्लायर्स ’ ढाणी चुडोली सीकर 9462269867       प्याज का उचित दाम लेने के लिए जय श्री सांवरिया कृषि उपज मंडी सीकर 9887682602       अपने क्षेत्र की ख़बरे एवं अपने मौलिक आलेख, कविताएं, कहानियों को ख़बर गवाह में नि:शुल्क प्रकाशित करवाने के लिए हमे ईमेल करें - khabar.gawah@gmail.com           सालासर बस स्टैंड पर निःशुल्क व ब्रांडेड दवा का एकमात्र विश्वसनीय स्थान श्री कृष्ण मेडिकल स्टोर 9983211151           सीकर में दांतों के सर्वोत्तम इलाज के लिए एक ही नाम सीकर डेंटल हॉस्पिटल, प्रथम मंजिल रानी महल, एस के हॉस्पिटल के पास, सीकर (राज.) 9929400003           ख़बर गवाह पर यहां विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें - 9785130030, 9462585688         सभी प्रकार की गाड़ियों की बुकिंग के लिए एक ही नाम- RK Tour and Travels Sikar 9462023328       सभी प्रकार की लाइट्स के लिए सीकर में अब सीकर में एक ही नाम -एम के लाइट्स, सालासर बस स्टैंड सीकर मो. 8003812448       ख़बर गवाह अखबार के ग्राहक बनने व घर पर मंगवाने के लिए अपना नाम व पत्ता पिन कोड सहित हमें व्हाट्सएप करें 9785130030, 9462585688           श्री जीवन महाविद्यालय, चौधरी चरण सिंह नगर सीकर 8432258194           सीकर का सबसे बेहतरीन सेवा देने वाली अशोका रोड़ लाइंस ट्रांसपोर्ट कम्पनी सीकर 9414037388           ख़बर गवाह पर यहां विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें - 9785130030, 9462585688         सभी प्रकार की अंग्रेजी दवाइयों का एकमात्र विश्वसनीय स्थान अनुपम मेडिकल स्टोर, नवलगढ़ बस स्टैंड सीकर 9982404142           नवलगढ़ रोड़ पर ग्रोसरी का विश्वसनीय स्टोर The Home Store चरणसिंह गेट के पास सीकर 9587111444           स्टेट हाईवे 8 पर फैमिली के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन का एकमात्र नाम होटल दौलतपुरा एन्ड रेस्टोरेंट दादिया टोल बूथ के पास, दादिया 9460240 435           अपने क्षेत्र की ख़बरे एवं अपने मौलिक आलेख, कविताएं, कहानियों को ख़बर गवाह में नि:शुल्क प्रकाशित करवाने के लिए हमे ईमेल करें - khabar.gawah@gmail.com           RGHS स्कीम के तहत निःशुल्क ब्रांडेड दवा वितरण का राजस्थान का पहला नाम, राम श्याम मेडिकल स्टोर, नवलगढ़ स्टैंड, महिला थाने के सामने सीकर - 9784149009         एम के मेमोरियल स्कूल पिपराली रोड सीकर 9660110030       सभी प्रकार के बिल्डिंग मैटेरियल वो भी आकर्षक दरों पर- आर. के. ट्रेडिंग व डिजिटल धर्म कांटा, मो. 9784313066       जेंट्स एंड किड्स के लिये सेवद बड़ी में सभी प्रकार के ब्रांडेड कपड़ों व फुटवियर्स के लिए एक ही नाम- सोनू-मोनू कलेक्शन पथवारी चौक मो. 9829228006       ख़बर गवाह अखबार के ग्राहक बनने व घर पर मंगवाने के लिए अपना नाम व पत्ता पिन कोड सहित हमें व्हाट्सएप करें 9785130030, 9462585688           सभी प्रकार की रोड़ी,बजरी, सीमेंट,ईंट आदि वाज़िब दामों पर उपलब्ध :- मंगल धर्म कांटा क्षमता 150 टन राधाकिशनपुरा बाईपास रोड़ सीकर कुरड़ाराम फगेड़िया 9214876970       ख़बर गवाह पर यहां विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें - 9785130030, 9462585688       सभी प्रकार के फुटवियर के लिए आज ही पधारें शू कलेक्शन एंड स्पोर्ट्स, नवलगढ़ पुलिया के नीचे आनंद नगर सीकर 9251020172           जेंट्स, किड्स व गर्ल्स वियर के लिए एकवलूसिव मानवी गारमेंट्स, सेवद बड़ी सीकर मो. 9783176006       शादी-विवाह के लिए सबसे अच्छी व बेहतरीन लोकेशन चुने, सोनाली मैरिज गार्डन नवलगढ़ रोड़, सीकर 9887599242       विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें - 9785130030, 9462585688       अपने क्षेत्र की ख़बरे एवं अपने मौलिक आलेख, कविताएं, कहानियों को ख़बर गवाह में नि:शुल्क प्रकाशित करवाने के लिए हमें ईमेल करें khabar.gawah@gmail.com       रिद्धि-सिद्धि आई केयर सेंटर, जिला अस्पताल के सामने सीकर 01572270261       एयर फोर्स, सेना , नौसेना में भर्ती होने के लिए सीकर में अब एक ही नाम- देव डिफेंस एकेडमी, मो. 9982824052       ACC cement करें कुछ कमाल' सीकर अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर- लोहानी ट्रेडिंग कम्पनी, एलन कोचिंग के पास पिपराली रोड़, सीकर मो. 9414664392           खबर गवाह अखबार के ग्राहक बनने व घर पर मंगवाने के लिए अपना नाम व पत्ता पिन कोड सहित हमें व्हाट्सएप करें 9785130030, 9462585688          

Tuesday 11 August 2020

7 मेडिकल कॉलेजों के लिए 819 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि मंजूर, मुख्यमंत्री ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन*

जयपुर। प्रदेश के 7 जिलों में सोसायटी के अधीन संचालित होने वाले नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए और पांच कॉलेजों में 50 अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 819 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि जारी करने का फैसला किया है. इन कॉलेजों के लिए कुल संभावित लागत राशि 2441.89 करोड रूपए है. भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राशि 1623 करोड़ रूपए है. बाकी अंतर की राशि 819 करोड़ रूपए को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।

सामुदायिक अस्पताल में कोरोना के बचाव के लिए PPE किट भेंट

 सालासर/चुरू। सिद्धपीठ सालासर बालाजी के पुजारी परिवार  द्वारा कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सालासर के सामुदायिक अस्पताल में पीपीई किट भेंट की गई। गौशाला के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ सबसे ज्यादा मेहनत कर रहा है।


डॉक्टर व स्टाफ अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। जिसके चलते इनकी सुरक्षा में एक कदम उठाते हुए पुजारी परिवार द्वारा सामुदायिक अस्पताल में तैनात डाक्टरों व स्टॉप के लिए पीपीई किट बांटी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह पीपीई किट पुजारी परिवार के सहयोग से बांटी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस मौके डॉक्टर महेंद्र गंगावत ने इस सहयोग के लिए सभी पुजारी के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। इस मौके श्री बालाजी गौशाला के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी, हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, मनोहर पुजारी  अन्य उपस्थित थे।

कोविड-19 को लेकर सख्त हुआ सीकर जिला प्रशासन

 कानून की पालना नहीं करने वाले लोगों के काटे चालान, कानून तोड़ने वाले 62 लोगों से वसूले ₹14500 उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता के निर्देशन में श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ में हुई आज कार्यवाही । तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने  भी संभाला मोर्चा ।

सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देश के बाद  अब प्रशासन सख्त हो गया है।सीकर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मद्देनजर अब प्रशासन ने दूसरी पारी में  मोर्चा संभाल लिया  है। जहां एक तरफ लोग सरकार की एडवाइजरी को इग्नोर कर रहे हैं वहीं प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के मूड में है।  ताकि व्यक्ति से लेकर पूरे जिले को सुरक्षित श्रेणी में रखा जा सके।

 मंगलवार को श्रीमाधोपुर के उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता के निर्देशन में श्रीमाधोपुर के तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत  अजीतगढ़ के नायब तहसीलदार व श्रीमाधोपुर के थाना प्रभारी ने बाजारों में मोर्चा संभाल लिया। और जहां भी  दुकानदारों व लोगों को कोविड-19 की एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए देखा उन्हीं के चालान काटे गए। पहले ही दिन श्रीमाधोपुर उपखंड में 64 लोगों के चालान काटे गए। जिनमें श्रीमाधोपुर नगर पालिका क्षेत्र में थाना प्रभारी ने 32 व्यक्तियों से ₹11000 रुपए का जुर्माना  श्रीमाधोपुर के तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने 20 व्यक्तियों से ₹2000 का जुर्माना अजीतगढ़ में नायब तहसीलदार ने 12 लोगों से पंद्रह सो रुपए का जुर्माना वसूला।  पहले  लोगों को   समझाया भी गया कि 2 गज की दूरी रखें बिना मास्क लगाए बाजारों में नहीं आए समय पर दुकान खोलें और समय पर ही दुकानें बंद करे।

 उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया की कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए श्री माधोपुर रींगस और अजीतगढ़ इलाकों में लगातार टीमें बनाकर प्रतिदिन ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ।उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं को परिवार को और क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के कोविड-19 एडवाइजरी की पालना करना सुनिश्चित करें।

सीकर जिले में 39 नए कोरोना पॉजीटिव, 37 हुए स्वस्थ कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 1643, स्वस्थ हो चुके हैं 1067

सीकर, 11 अगस्त। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुश्तैदी से किया जा रहा हैं। सीकर जिले में सोमवार को 39 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। वहीं 37 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 1643 हो गई है। इनमें से 1067 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 556 व्यक्ति उपचाराधीन है। 

मंगलवार को लिए 1384 सैम्पल

डिप्टी सीएमएचओ डॉ सी. पी. ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 65 हजार 989 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 61 हजार 519 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 2494 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। मंगलवार को जिले में 1384 सैम्पल लिए गए है। 

ये हैं आज की ब्लॉकवार स्थिति

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सीकर जेल में 7 बंदी, दांता ब्लॉक में 4, खंडेला में 1, लक्ष्मन गढ़ में 1, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 2, पिपराली ब्लॉक में 4 , सीकर शहर में 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है।

कोरोना केस मिलने पर चांदपोल इलाका बंद, बड़ी लापरवाही आई सामने

सीकर, 11 अगस्त। शहर में  कोरोना के प्रकोप के साथ लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। शहर में आज चांदपोल गेट के पास करीब 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मरीजों को तो कोविड सेंटर भेज दिया गया, लेकिन यहां वे दुकानें भी खुली मिली, जिनमें मिले कोरोना पॉजिटिव अब भी कोविड सेंटर में है। यानी कोरोना मरीजों के संपर्क में आ चुके व्यापारी भी आराम से प्रतिष्ठान खोले नजर आए। ऐसे में एसडीएम गरिमा लाटा की अगुआई में प्रशासन की टीम ने उन दुकानों के साथ आसपास के पूरे बाजार को बंद करवा दिया। मामले में प्रशासन की भी बड़ी कमजोरी सामने आई है। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर भी प्रशासन संबंधित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही नहीं रोक पा रहा है। जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।    

सीकर में मनाया गया अगस्त क्रांति सप्ताह