Tuesday 11 August 2020

कोरोना केस मिलने पर चांदपोल इलाका बंद, बड़ी लापरवाही आई सामने

सीकर, 11 अगस्त। शहर में  कोरोना के प्रकोप के साथ लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। शहर में आज चांदपोल गेट के पास करीब 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मरीजों को तो कोविड सेंटर भेज दिया गया, लेकिन यहां वे दुकानें भी खुली मिली, जिनमें मिले कोरोना पॉजिटिव अब भी कोविड सेंटर में है। यानी कोरोना मरीजों के संपर्क में आ चुके व्यापारी भी आराम से प्रतिष्ठान खोले नजर आए। ऐसे में एसडीएम गरिमा लाटा की अगुआई में प्रशासन की टीम ने उन दुकानों के साथ आसपास के पूरे बाजार को बंद करवा दिया। मामले में प्रशासन की भी बड़ी कमजोरी सामने आई है। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर भी प्रशासन संबंधित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही नहीं रोक पा रहा है। जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।    

No comments:

Post a Comment