Tuesday, 14 December 2021
Tuesday, 11 August 2020
7 मेडिकल कॉलेजों के लिए 819 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि मंजूर, मुख्यमंत्री ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन*
जयपुर। प्रदेश के 7 जिलों में सोसायटी के अधीन संचालित होने वाले नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए और पांच कॉलेजों में 50 अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 819 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि जारी करने का फैसला किया है. इन कॉलेजों के लिए कुल संभावित लागत राशि 2441.89 करोड रूपए है. भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राशि 1623 करोड़ रूपए है. बाकी अंतर की राशि 819 करोड़ रूपए को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
सामुदायिक अस्पताल में कोरोना के बचाव के लिए PPE किट भेंट
सालासर/चुरू। सिद्धपीठ सालासर बालाजी के पुजारी परिवार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सालासर के सामुदायिक अस्पताल में पीपीई किट भेंट की गई। गौशाला के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ सबसे ज्यादा मेहनत कर रहा है।
डॉक्टर व स्टाफ अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। जिसके चलते इनकी सुरक्षा में एक कदम उठाते हुए पुजारी परिवार द्वारा सामुदायिक अस्पताल में तैनात डाक्टरों व स्टॉप के लिए पीपीई किट बांटी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह पीपीई किट पुजारी परिवार के सहयोग से बांटी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस मौके डॉक्टर महेंद्र गंगावत ने इस सहयोग के लिए सभी पुजारी के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। इस मौके श्री बालाजी गौशाला के अध्यक्ष रवि शंकर पुजारी, हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनोज पुजारी, मनोहर पुजारी अन्य उपस्थित थे।
कोविड-19 को लेकर सख्त हुआ सीकर जिला प्रशासन
कानून की पालना नहीं करने वाले लोगों के काटे चालान, कानून तोड़ने वाले 62 लोगों से वसूले ₹14500 उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता के निर्देशन में श्रीमाधोपुर अजीतगढ़ में हुई आज कार्यवाही । तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने भी संभाला मोर्चा ।
सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देश के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है।सीकर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मद्देनजर अब प्रशासन ने दूसरी पारी में मोर्चा संभाल लिया है। जहां एक तरफ लोग सरकार की एडवाइजरी को इग्नोर कर रहे हैं वहीं प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के मूड में है। ताकि व्यक्ति से लेकर पूरे जिले को सुरक्षित श्रेणी में रखा जा सके।
मंगलवार को श्रीमाधोपुर के उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता के निर्देशन में श्रीमाधोपुर के तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत अजीतगढ़ के नायब तहसीलदार व श्रीमाधोपुर के थाना प्रभारी ने बाजारों में मोर्चा संभाल लिया। और जहां भी दुकानदारों व लोगों को कोविड-19 की एडवाइजरी का उल्लंघन करते हुए देखा उन्हीं के चालान काटे गए। पहले ही दिन श्रीमाधोपुर उपखंड में 64 लोगों के चालान काटे गए। जिनमें श्रीमाधोपुर नगर पालिका क्षेत्र में थाना प्रभारी ने 32 व्यक्तियों से ₹11000 रुपए का जुर्माना श्रीमाधोपुर के तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने 20 व्यक्तियों से ₹2000 का जुर्माना अजीतगढ़ में नायब तहसीलदार ने 12 लोगों से पंद्रह सो रुपए का जुर्माना वसूला। पहले लोगों को समझाया भी गया कि 2 गज की दूरी रखें बिना मास्क लगाए बाजारों में नहीं आए समय पर दुकान खोलें और समय पर ही दुकानें बंद करे।
उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया की कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए श्री माधोपुर रींगस और अजीतगढ़ इलाकों में लगातार टीमें बनाकर प्रतिदिन ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ।उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वयं को परिवार को और क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के कोविड-19 एडवाइजरी की पालना करना सुनिश्चित करें।
सीकर जिले में 39 नए कोरोना पॉजीटिव, 37 हुए स्वस्थ कोरोना पॉजीटिव की संख्या हुई 1643, स्वस्थ हो चुके हैं 1067
सीकर, 11 अगस्त। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण का कार्य मुश्तैदी से किया जा रहा हैं। सीकर जिले में सोमवार को 39 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। वहीं 37 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 1643 हो गई है। इनमें से 1067 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 556 व्यक्ति उपचाराधीन है।
मंगलवार को लिए 1384 सैम्पल
डिप्टी सीएमएचओ डॉ सी. पी. ओला ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 65 हजार 989 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 61 हजार 519 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 2494 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। मंगलवार को जिले में 1384 सैम्पल लिए गए है।
ये हैं आज की ब्लॉकवार स्थिति
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सीकर जेल में 7 बंदी, दांता ब्लॉक में 4, खंडेला में 1, लक्ष्मन गढ़ में 1, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 2, पिपराली ब्लॉक में 4 , सीकर शहर में 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है।
कोरोना केस मिलने पर चांदपोल इलाका बंद, बड़ी लापरवाही आई सामने
सीकर, 11 अगस्त। शहर में कोरोना के प्रकोप के साथ लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। शहर में आज चांदपोल गेट के पास करीब 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मरीजों को तो कोविड सेंटर भेज दिया गया, लेकिन यहां वे दुकानें भी खुली मिली, जिनमें मिले कोरोना पॉजिटिव अब भी कोविड सेंटर में है। यानी कोरोना मरीजों के संपर्क में आ चुके व्यापारी भी आराम से प्रतिष्ठान खोले नजर आए। ऐसे में एसडीएम गरिमा लाटा की अगुआई में प्रशासन की टीम ने उन दुकानों के साथ आसपास के पूरे बाजार को बंद करवा दिया। मामले में प्रशासन की भी बड़ी कमजोरी सामने आई है। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर भी प्रशासन संबंधित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही नहीं रोक पा रहा है। जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।