Tuesday, 11 August 2020

तीर्थस्थल लोहार्गल में चौबीस कोसीय परिक्रमा एवं लखी मेले को किया स्थगित

सीकर 11 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने  बताया कि जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनूं के अद्र्धशासकीय पत्र  के अनुसार 13 अगस्त से 19 अगस्त 2020 तक संभावित तीर्थ स्थल लोहार्गल में चौबीस कोसीय परिक्रमा एवं लखी मेले में सीकर जिले से श्रद्वालुओं के शामिल होने की संभावना व्यक्त की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के तहत कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के बचाव के मध्यनजर जिला झुंझुनू में इस वर्ष भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की नवमी से अमावस्या तक आयोजित चौबीस कोसीय परिक्रमा, मेलों, लखी मेलों के आयोजन एवं सती मंदिरों तथा अन्य मंदिरों, मस्जिदों, धार्मिक स्थलों में होने वाली वार्षिक पूजा के दौरान लगने वाले मेलों, आयोजनों को 31 अगस्त 2020 तक स्थगित कर दिया गया है।


-----------

No comments:

Post a Comment