खाटूश्यामजी (सीकर), 11 अगस्त। श्याम नगरी में बढ़ा कोरोना का ग्राफ। सब्जी और मिठाई विक्रेता सहित 5 कोरोना पॉजिटिव, गत दिवस भी 1 किराणा दुकान चलाने वाला और 1 प्रवासी मजदूर आया था पॉजिटिव। कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने की किस प्रकार व्यवस्था कर पाएगा। यह अब उनके लिए चुनौती बन गई है।
No comments:
Post a Comment