Tuesday, 11 August 2020

विहिप का स्थापना दिवस मनाया लक्ष्मणगढ़

लक्षमनगढ  विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड  की बैठक हनुमान मंदिर लोसल रोड नेछवा में आयोजित हुई आयोजित मीटिग मे विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जिला मंत्री रतन सिंह बगड़ी ने विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के उद्देश्य एवं कार्य के बारे में बताया

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद नेछवा प्रखंड अध्यक्ष दुर्गादत मंगलूना बजरंग दल प्रखंड संयोजक हेरम्भ शर्मा मुद्रिक शर्मा, प्रवीण, विनोद, नारायण, रजत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment