जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, सभापति जीवण खां ने 28 सफाई कर्मचारियों को दिए प्रशस्ति पत्र
सीकर 11 अगस्त। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में मंगलवार को नगर परिषद सीकर में 28 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी,नगर परिषद सभापति जीवण खां, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक व राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल सहित नगर परिषद के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल के दौरान एवं शहर में सफाई कार्य की जितनी भी गतिविधियां होती है उनमें तथा सांवली में क्वारेंटाईन सेंटर में अपनी जान जोखिम में डालकर साफ-सफाई, सैनजेटाईजर्स करने का जो उत्कृष्ट कार्य किया है,वह इनके बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी काम शुरू करने से पूर्र्व सफाई का कार्य पहले आता है। जब तक कोई जगह साफ नहीं होती है तब तक वहां पर किसी भी तरह की गतिविधियां शुरू नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि कई लोग कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के पास जाने से कतराते है लेकिन सफाई कर्मचारी कोविड सेंटर व शहर की साफ-सफाई करने में मेहनत से काम करते है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा कि उनकी कोई भी समस्या हो तो वे उन्हें बताएं उसका हर संभव समाधान किया जाएगा।
सभापति जीवण खां ने सफाई कार्मिकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शहर में बाढ़, कोविड़-19 व अन्य कैसी भी परिस्थिति हो उसमें सफाई कार्मिकों ने मानवता के नाते जी जान से जुटकर कार्य करने में सदैव तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने अपने कार्य को बखूबी अंजाम देकर मानव समाज की सेवा की है उसकेे लिए मैं उनकों धन्यवाद देता हूँ।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवभगवान नागा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का मूल मंत्र था की समाज में जो वंचित वर्ग है उनकों आगे लायें। उन्होंने बताया कि आज जो समाज मे विपत्ति आई है उसमें सबसे ज्यादा योगदान कोरोना में सफाई कर्मचारियों का विशेष रूप से रहा है।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी,सभापति जीवण खां ने सफाई कर्मचारियों सुरेन्द्र कुमार, गोपाल लाल, कमल कुमार, मुकेश कुमार, शंकर लाल, सुनिल कुमार, आनन्द, संजय कुमार, विजय, मंगल, कुदन, बलराम, शिवदयाल,विक्रम, रवि, अनिता देवी, आंची देवी, सुशीला, सुमन, बिरदाराम सहित 28 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में शहर ब्लॉक संयोजक अनिल काबरा, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, राजस्व निरीक्षक प्रमोद सोनी सहित नगर परिषद कार्मिक उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment