हाल में प्रधानमंत्री ने एक नया नारा दिया “मेक इन इंडिया”, उद्देश्य था
स्वदेशी को बढावा ताकि देश की पूंजी देश में रहे ना की देश के बाहर जायेA वास्तव में ये देश हित में वो विचार है जो देश में रोज़गार को बढावा देने के
साथ-साथ, उद्यमिता को आगे लाने में सार्थक भूमिका का निर्वहन भी करता हैA लेकिन इसका प्रयोजन देशी के नाम पर विदेशो को फायदा पहुचाया जाना कदापि न तो था
और न रहेगाA
डॉ. नीरज मील